सांसद इमरान मसूद के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी

सांसद इमरान मसूद के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी
  • पंजाब नेशनल बैंकसे 2007 में की थी 40 लाख की हेराफेरी

सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सीट से वर्तमान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। CBI की विशेष अदालत ने यह वारंट जारी किया है।

पंजाब नेशनल बैंक से 2007 में 40 लाख की हेराफेरी के मामले में इमरान मसूद के विरुद्ध यह गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। साल 2007 में पीएनबी में 40.12 लाख रुपये की हेराफेरी हुई थी। उस समय ईओ नगर पालिका सहारनपुर की तरफ से यह केस दर्ज कराया गया था। जांच में इमरान मसूद पर लगे आरोप सही पाए गए है।

इस पूरे मामले में सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में सुनवाई चल रही थी। सांसद इमरान मसूद की डिस्चार्ज एप्लीकेशन भी खारिज हो चुकी है। अब 18 जुलाई को अगली तारीख लगी है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने यह आदेश दिए हैं।