साल्हापुर में हुए विकास हत्याकांड की नामजद रिपोर्ट दर्ज

नकुड [इंद्रेश]। साल्हापुर में सरेराह हुई युवक विकास की हत्या के मामले में विकास के परिजनो ने चार व्यक्तियों को नामजद करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
मंगलवार को मृतक युवक विकास के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर रात में ही विकास के पिता गोपाल पुत्र पालसिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर चार व्यक्तियों को नामजद कराया है। परिजनो ंका आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व विकास को गोली मारने की धमकी दी थी। उधर पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत मे लिया है। जिनसे पुछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आगें ही कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम में विकास को दो गोली लगने की बात सामने आयी है। मंगलवार को विकास के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर में विकास के घर में कोहराम मचा हुआ है। दिन भर पुलिस अधिकारी गंाव में डेरा डाले रहे। गांव में सन्नाटा छाया रहा। लोग इस मुददे पर चुप्पी साधे हुए है। कोई भी इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने को तैयार नंही है।


विडियों समाचार