रालोद छोड़कर हाथी पर सवार हुए नोमान मसूद

सहारनपुर [24CN]। गंगोह नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता काजी नोमान मसूद ने आज रालोद को अलविदा करते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। बसपा हाईकमान ने उन्हें गंगोह विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए हरी झंडी दे दी है।

गौरतलब है कि गंगोह नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन काजी नोमान मसूद ने 2017 का विधानसभा चुनाव गंगोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था तथा तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी से पराजित हो गए थे। बाद में प्रदीप चौधरी के कैराना लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के कारण गंगोह विधानसभा सीट का उपचुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ा था तथा हार का सामना करना पड़ा था। कुछ दिन पूर्व उन्होंने गंगोह विधानसभा सीट के सपा-रालोद गठबंधन में रालोद के खाते में जाने की चर्चा के चलते रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली थी परंतु गंगोह विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का दावा मजबूत होने तथा गठबंधन की सीटों की स्थिति अस्पष्ट होने के चलते आज उन्होंने गाजियाबाद में बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुदीन राइन के आवास पर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बताया जाता है कि बसपा हाईकमान ने उन्हें गंगोह विधानसभा सीट से गंगोह सीट से प्रत्याशी बनाने को हरी झंडी दे दी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे