नोडल अधिकारी ने की वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा

नोडल अधिकारी ने की वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा
कांकरकुई में होने वाले वृक्षारोपण के वृहद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह होंगे

वृक्षारोपण अभियान को बनाया जाए जन आंदोलन – रामकेवल

जनपद में लगभग 45 लाख पौधों का किया जाएगा रोपण

पेड लगाओं पेड बचाओं वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के तहत एक पेड़ माँ के नाम लगाने हेतु सभी को किया जाए प्रोत्साहित

भविष्य पेडों में निहित, जनपदवासी बढ-चढ कर लें हिस्सा

पौधों को किया जाए संरक्षित

सहारनपुर। सचिव राजस्व विभाग एवं जनपद में वृक्षारोपण हेतु सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री रामकेवल की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कर निर्धारित पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा की गयी।

नोडल अधिकारी ने सभी विभागों द्वारा पौध उठान की जानकारी की। इस अवसर पर बताया गया कि सभी विभागों द्वारा पौध उठान का कार्य शत-प्रतिशत कर लिया गया है। उन्होने वृक्षारोपण स्थलों की जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि वृक्षारोपण अभियान को महाअभियान बनाते हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाज के संभ्रांत जनों, विद्यार्थियों को पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने कहा कि कल होने वाले पौधारोपण के दृष्टिगत समग्र जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर आमंत्रित किया जाए। अभियान के अन्तर्गत पौधों का संरक्षण करना अति आवश्यक है।

श्री रामकेवल ने कहा कि वृक्षों की जीविता को बेहतर बनाने के लिए इनकी देखरेख भी किया जाना आवश्यक है। वृक्षारोपण के फायदों की जानकारी भी सभी को दी जाए। चारागाह की भूमि एवं गोशालाओं में भी वन विभाग उनके अनुकूल पौधों को सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण करवाएं। उन्होने सभी विभागों से कार्ययोजना पूछकर अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने सभी को जियोटैगिंग से पौधारोपण करने के बाद हरीतिमा एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी बढ-चढ कर हिस्सा लें। उन्होने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।

पेड लगाओं पेड बचाओं वृक्षारोपण महा अभियान 2025 एक पेड़ माँ के नाम के महाभियान के अन्तर्गत प्रदेश भर में 37 करोड़ लक्ष्य का पौधारोपण किया जाएगा। जिसके तहत जनपद में 4494400 का लक्ष्य है। यह कार्य विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा। वृक्षारोपण के माध्यम से हरित आवरण में वृद्धि के तहत बढते प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु जन आंदोलन के माध्यम से पौधारोपण किया जाना आवश्यक है। इससे वर्षा जल संचयन में वृद्धि, कार्बन अवशोषण, शुद्ध हवा, उपजाऊ मिट्टी का संरक्षण, नदियों का जल स्तर बढाना, कृषकों की आय में वृद्धि मूल उद्देश्य है।

डीएफओ श्री शुभम सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से नगरीय हरित आवरण में वृद्धि तथा नगरीय क्षेत्रों में रोपण, मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण अभियान में निजी क्षेत्रों, एनजीओ, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, उद्योगों के द्वारा शहरी क्षेत्र में घने वन के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कल ग्राम कांकरकुई में होने वाले वृक्षारोपण के वृहद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह रहेंगे। आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष गड्ढा खुदान एवं उसके सापेक्ष पौध उठान की प्रगति की जानकारी दी। उन्होने कहा कि वन विभाग की पौधशालाओं में करीब 63 लाख पौधे उपलब्ध है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त कृषकों द्वारा भी पौधरोपण किया जाएगा तथा नदियों के किनारे पौधरोपण होगा। इसके साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों की स्मृति में अटल वन, एकता वन, आक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, पवित्र धारा वन, खाद्य वन, सहजन भण्डारा जोकि जीरो पावर्टी कार्यक्रम के चिन्हित परिवारों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा।

बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी ने शिवालिक वन प्रभाग की मोहंड रेंज के अन्तर्गत बुढावन वृक्षारोपण साइट का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, एआरटीओ श्री एम0पी0सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एनजीओ के प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र अटल उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *