नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेन्टर एवं हाटस्पाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेन्टर एवं हाटस्पाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया

सहारनपुर/गंगोह: कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री पी0 गुरूप्रसाद आबकारी आयुक्त व श्री उपेन्द्र अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक ने भ्रमण किया।

इस मौके पर आबकारी आयुक्त ने श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर क्वारंटाइन सेंटर अम्बेहटा, हिन्दू राष्ट्रीय इन्टर कालेज क्वारंटाइन सेंटर गंगोह, शोभित मेडिकल कालेज, गंगोह का निरीक्षण किया गया। उक्त तीनों क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों से बातचीत की। तीनों सेंटरों के व्यक्तियों ने बताया कि पुलिस/प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जा रही है। रोजा इफ्तार को ध्यान में रखते हुए खाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। तीनों ही सेंटरों पर किचेन में आवश्यक साफ-सफाई रखने तथा क्वारंटाइन अवधि पूरा कर चुके व्यक्तियों को नियमानुसार क्वारंटाइन सेंटर से निकालकर घरों में रखने के निर्देश दिए गए।

नकुड कस्बे के पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में संचालित किचेन का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने हाट स्पाट क्षेत्र गंगोह का भ्रमण किया। उन्होंने गंगोह में कोरोना पाजिटिव क्षेत्र में जाकर सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था देखी। कोरोना प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी रखने, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने तथा सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एस0डी0एम0 नकुड व क्षेत्राधिकारी गंगोह आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार