लॉकडाउन: लोगों की सुरक्षा का नहीं कोई मोल, रियलिटी चेक में खुली यूपी के बिजली विभाग की पोल
एक ओर जहां कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं जिन सेवाओं को सरकार ने आपातकालीन सेवाओं के तहत रखा है, उससे जुड़े सरकारी अधिकारी छुट्टी मनाने में व्यस्त हैं। मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां बिजली विभाग के अधिकारी लॉकडाउन में छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के रियलिटी चेक में बिजली विभाग के पावर हाउसों में और भी कई अन्य खामियां सामने आई हैं। (रिपोर्ट: विश्व गौरव/हिमांशु तिवारी)
काउंटर पर ताश की गड्डी, उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
एनबीटी ऑनलाइन की टीम जब इंदिरा नगर के सेक्टर-14 स्थित पावर हाउस पर पहुंची तो बिलिंग काउंटर खाली मिला। हालांकि बिलिंग काउंटर पर ताश की गड्डी जरूर रखी हुई थी। पावर हाउस में मौजूद कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पावर हाउस में विभाग की ओर की ना ही कर्मचारियों को मास्क दिया गया और ना ही सेनेटाइजर। वहीं गोमती नगर के विभूतिखंड पावर हाउस में काउंटर पर दो ही लोग थे लेकिन ना ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल था और ना ही विभाग का कोई कर्मचारी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बता रहा था।
’सरकारी आदेश है- बंद रहेगा पावर हाउस’
लखनऊ के फैजुल्लागंज पावर हाउस पर जब एनबीटी की टीम दोपहर 2 बजे पहुंची तो वहां का बिलिंग काउंटर बंद था। गेट के पास कुछ लोग बिल जमा करने के लिए खड़े थे। पावर हाउस के कर्मचारियों से पता लगा कि काउंटर खुलता है, लेकिन शुक्रवार को बिल जमा करने वाला कर्मचारी जल्दी चला गया है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने किसी परिचित से पूछा तो पता लगा कि सरकार की तरफ से पावर हाउस को बंद करने के कोई निर्देश नहीं हैं। शनिवार को सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने बिल संबंधी जानकारी के लिए जब फैजुल्लागंज के एसडीओ को फोन किया तो उनका कहना था कि सरकारी आदेश है कि लॉकडाउन में पावर हाउस बंद रहेगा।
’कैश में नहीं जमा होगा बिल’
गोमती नगर के विराज खंड स्थित पावर हाउस के गेट पर बाकायदा एक पर्चा लगा हुआ मिला, पर्चे पर लिखा था कि लॉकडाउन की वजह से पावर हाउस बंद रहेगा। वहां मौजूद शख्स ने बताया कि जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, तभी से बिलिंग काउंटर बंद है। वहीं इंदिरा नगर के सेक्टर-25 पावर हाउस में बिलिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी कैश में बिल नहीं जमा कर रहे थे।
बाहर लगा पर्चा- काउंटर पर सेनेटाइज करें, कर्मचारी बोले- नहीं है
लखनऊ के अलीगंज चौराहा स्थित पावर हाउस में बिलिंग काउंटर के बाहर लिखा था, ‘कार्यालय में प्रवेश के समय सेनेटाइजर सुविधा का प्रयोग करें’, लेकिन जब वहां मौजूद कर्मचारी से सेनेटाइजर के विषय में पूछा गया तो उनका कहना था कि विभाग की ओर से सेनेटाइजर उपलब्ध ही नहीं कराया गया है, तो वह कहां से दें। कर्मचारी के मुताबिक, उन्हें मास्क भी नहीं उपलब्ध कराया गया है और ना ही पावर हाउस का सेनेटाइजेशन कराया गया है।
रूम में सो रहे थे बिलिंग कर्मचारी, लोगों से कहा- खाना खाने गए
अलीगंज के जीएसआई स्थित पावर हाउस का रियलिटी चेक करके एनबीटी ऑनलाइन की टीम पहुंची तो बाहर की कुछ लोग मिल गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पावर हाउस में बताया गया कि कर्मचारी खाना खाने गए हैं। जब हमारे रिपोर्टर ने विडियो बनाना शुरू किया तो रूम में सो रहे बिलिंग कर्मचारी सीट पर आए और बताया कि वह अभी वापस आए हैं। वहीं डालीगंज स्थित पावर हाउस में बिलिंग काउंटर पर भी कन्ज्यूमर्स के लिए सेनेटाइजर जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी।
किसी पावर हाउस में कोरोना से बचाव के उपाय नहीं
एनबीटी ऑनलाइन की टीम को किसी भी पावर हाउस में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी चीजें नहीं मिलीं। किसी भी पावर हाउस में उपभोक्ताओं के लिए सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था नहीं थी। लखनऊ के डालीगंज स्थित पावर हाउस के एसडीओ का कहना था कि बिलिंग काउंटर की व्यवस्थाएं उन्हें करनी चाहिए, जिन्हें ई-बिलिंग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।