‘घबराने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान के पास परमाणु बम’, नवाज शरीफ की बेटी मरियम की गीदड़ भभकी

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है. अब पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने भी परमाणु बम को लेकर बयान दिया है. मरियम का कहना है कि पाकिस्तान पर कोई भी हमला नहीं कर सकता है.
एएनआई के मुताबिक मरियम नवाज ने कहा, ”आज इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर पर टेंशन है. एक खतरा मंडरा रहा है, लेकिन फिक्र करने की जरुरत नहीं है. अल्लाह ने पाकिस्तान की सेना को इतनी ताकत दी है कि वह दुश्मन के हर वार का मुकाबला कर सकती है. मैं आपको कहना चाहती हूं कि आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करते वक्त दस बार सोचेगा. इसकी वजह ये है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास एटम बम है.”
मरियम ने की अपने पिता नवाज शरीफ की तारीफ –
मरियम नवाज ने अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफ करते हुए कहा, पाकिस्तान को परमाणु ताकत बनाने में नवाज शरीफ की ऐतिहासिक भूमिका रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद भयंकर तनाव –
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित कर दी. इसके साथ और भी फैसले लिए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. अब पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की धमकी दे रहा है. हालांकि इसी बीच वह तुर्किए और रूस जैसे कई देशों के पास पहुंच चुका है. पाकिस्तान ने रूस से भारत को समझाने की अपील की थी.