हाथरस से नहीं लिया सबक, मना करने पर भी धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर पहुंची लाखों की भीड़
यूपी के हाथरस में दो दिन पहले हुए भयावह हादसे ने पूरे देश को दहला दिया है।सत्संग पंडाल श्मशान में तब्दील हो गया और 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया गया है। आज बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इस मौके पर लाखों की भीड़ छतरपुर पहुंच गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के छतरपुर डिस्ट्रिक्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है
3 से 4 गुना ज्यादा भक्त उमड़े
4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 28वां जन्मदिन है। इस दिन भव्य आयोजन की तैयारी थी। लेकिन लाखों भक्तों के जमावड़े ने टेंशन बढ़ा दी है। बागेश्वर धाम में लिमिट से 3 से 4 गुना ज्यादा भक्त उमड़ आए हैं। बड़ी बात ये है कि तादात बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब एमपी पुलिस एक्शन मोड में है। ग्राउंड पर दर्जनों अफसरों की टीम उतर गई है। 4 जिलों से एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है ताकि भीड़ बढ़ने पर किसी भी तरह का कोई हादसा ना हो।
धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से की थी न आने की अपील
आपको बता दें कि हाथरस कांड के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को मैसेज जारी किया था और कहा था कि लोगों की भारी भीड़ बागेश्वर धाम पहुंच चुकी है। ऐसे में अब और लोग ना आएं। जो जहां हैं वहीं से अपने घर से जन्मदिन मनाएं। हनुमान चालीसा पाठ और वृक्षारोपण करें।