‘निज्जर हत्याकांड पर शेयर नहीं की कोई जानकारी’, विदेश मंत्रालय ने कहा- आतंकियों का पनाहगार बना कनाडा

‘निज्जर हत्याकांड पर शेयर नहीं की कोई जानकारी’, विदेश मंत्रालय ने कहा- आतंकियों का पनाहगार बना कनाडा
  • विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर राजनीति से प्रेरित होकर बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर से संबंधित कोई भी जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और दूतावासों पर हो रहे सुरक्षा खतरों से अवगत हैं। इसकी वजह से उनका सामान्य कामकाज बाधित हुआ है।

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया। विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर राजनीति से प्रेरित होकर बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर से संबंधित कोई भी जानकारी हमारे साथ साझा नहीं की गई है। कनाडा द्वारा लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं

अरिंदम बागची ने क्या कुछ कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को होने वाली साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा को लेकर विस्तृत बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हां, हमने कनाडा सरकार को बताया कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता होनी चाहिए। उनकी संख्या कनाडा में हमारी संख्या से कहीं ज्यादा अधिक है… मेरा मानना है कि कनाडा की ओर से कमी की जाएगी।

क्या है भारत का स्टैंड?

अरिंदम बागची ने कहा कि हां, मुझे लगता है कि यहां कुछ हद तक पूर्वाग्रह है। उन्होंने (कनाडा) आरोप लगाए हैं और उन पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे