मण्डल में कोई भी पात्र आवास के बिना न रहे

मण्डल में कोई भी पात्र आवास के बिना न रहे
  • कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सुपोषित किया जाए

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा है कि मण्डल के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शत-प्रतिशत क्रियाशील किए जाएं। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान प्रतिशत बढाया जाए। आशाओं के भुगतान में भी तेजी लाई जाए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडकर लाभान्वित कराया जाए। मण्डल के सभी सामुदायिक शौचालयों को आरम्भ करना सुनिश्चित की जाए। पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाई जाए। उन्होने कहा कि मण्डल में टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जाए और टीकाकरण प्रतिशत बढाया जाए। उन्होने छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण प्रतिशत में बढोत्तरी करने के निर्देश दिए। जरूरतमंदों को समय से एम्बुलेस मुहैया करायी जाए।

श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कार्यालय कक्ष में मण्डलीय विकास कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि अमृत योजना से जलापूर्ति प्रतिशत बढाया जाए। उन्होने कहा कि मण्डल में कोई भी पात्र बिना आवास के न रहे। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने के कार्य में सुधार लाया जाए। उन्होने कहा कि मण्डल के कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सुपोषित करने की प्रभावी कार्यवाही की जाएं। पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों तथा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाई जाए। शादी अनुदान तथा कन्या सुमंगला योजना में पात्रों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मण्डल में खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित रिक्त दुकानों के व्यवस्थापन में तेजी लाई जाए। किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाई जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि आॅपरेशन कायाकल्प से संबंधित सभी कार्य जून माह में ही पूर्ण कर लिए जाएं। उद्योग बन्धुओं से संबंधित समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी मामला ज्यादा दिनों तक लम्बित न रहे। उन्होने कहा कि मण्डल के तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मण्डल में कोई भी पात्र लाभार्थी बिना आवास के न रहे। उन्होने कहा कि अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होने लोक निर्माण विभाग को कडे निर्देश दिये कि सडकों को गडढामुक्त कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा स्मार्ट सिटी के कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ तेजी लाई जाए। जांच समिति द्वारा समय-समय पर तथ्यों व सच्चाई के साथ जांच आख्या प्रस्तुत की जाए।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी.पी.सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित वर्चुअल रूप में जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., श्रीमती जसजीत कौर, नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर श्री आलोक यादव, शामली श्री शंभूनाथ तिवारी सहित सभी मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे।