कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे – जिला विकास अधिकारी
- जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव ने कहा कि ड्राई राशन के वितरण में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।
सहारनपुर [24CN] : जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव कलेक्टेªट सभागार में जिला कन्वर्जेन्स समिति/जिला पोषण समिति की ड्राई राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 303884 लाभार्थियों को ड्राईराशन (चावल, गेहूँ तथा दाल) दिये जाने का लक्ष्य था। जनपद में 91 प्रतिशत लाभार्थियों को चावल दाल तथा गेहूँ का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा नगरीय परिक्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से राशन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि 13 आंगनबाडी भवनों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान समय में अभी कोई भवन पूर्ण नही है। मिशन शक्ति कार्यक्रम में विभाग के समस्त कार्यकर्मियों तथा लाभार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। अब तक 1125 किशोरियों की काउन्सलिंग भी की जा चुकी है। जिसमें जागरूकता के कार्यक्रम इत्यादि शामिल है। जनपद में कुपोषण के स्तर में कमी आयी है। गत माह की तुलना में इस माह मात्र 17 बच्चों को ही सैम बच्चों में चिन्हित किया गया है।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी श्री सतीश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह, मण्डलीय सलाहाकार यूनिसेफ श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे
