कुतुब मीनार परिसर में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया गयाः संस्कृति मंत्री

- कुतुब मीनार परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से खुदाई को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
नई दिल्ली: कुतुब मीनार परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से खुदाई को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही इस तरह की खबरें बेबुनियाद हैं. गौरतलब है कि रविवार को इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स थी कि भारतीय पुरात्तव विभाग कुतुब मीनार परिसर में खुदाई करेगा. गौरलतब है कि काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद से मथुरा और ताजमहल समेत कुतुब मीनार को लेकर भी आवाजें उठने लगी हैं.