‘चिंता की जरूरत नहीं, MSP पर करेंगे गेहूं की खरीद’; CM नायब सैनी ने किसानों को दिया भरोसा

‘चिंता की जरूरत नहीं, MSP पर करेंगे गेहूं की खरीद’; CM नायब सैनी ने किसानों को दिया भरोसा
चंडीगढ़। हरियाणा की मंडियों में गेहूं खरीद की अव्यवस्थाओं के विपक्ष के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मंडियों में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं। उनके हितों की चिंता और रक्षा करना हमारा दायित्व है। प्रदेश की नान स्टाप भाजपा सरकार में रबी विपणन सीजन के दौरान तेजी से फसल खरीद का कार्य चल रहा है। बीती एक अप्रैल से अब तक प्रदेश भर में 2 लाख से अधिक किसानों से कुल 34 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 1400 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है।

विपक्ष रच रहे षडयंत्र- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्नदाताओं की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं कि राज्य में एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। दाने-दाने की सरकारी खरीद जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास अब मुद्दा नहीं बचा है तो वे किसानों को गुमराह और दिग्भ्रमित करने के षड्यंत्र रच रहे हैं, जो कि कामयाब नहीं होंगे। 


विडियों समाचार