निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाएगा कोई समझौता: पुंडीर

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करती डूडा की नवनियुक्त परियोजना अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की नवनियुक्त परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी पुंडीर ने कहा कि डूडा के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने का भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
जिला बागपत से स्थानांतरित होकर आई जिला नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी पुंडीर आज अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि डूडा के अंतर्गत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें विभिन्न प्रकार के उत्पादों के प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में है जिसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वार्ता के दौरान जिला नगरीय विकास अभिकरण के लेखाधिकारी उत्तम सिंह यादव भी मौजूद रहे।