ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करने वालों से निपट लेगी जनता: नीतीश कुमार

ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करने वालों से निपट लेगी जनता: नीतीश कुमार
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी लोग, पार्टियां ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रही हैं, उसे जनता समझ लेगी. वो सब जानती हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने…

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी लोग, पार्टियां ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रही हैं, उसे जनता समझ लेगी. वो सब जानती हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने एनडीए का दामन छोड़कर फिर से महागठबंधन को थामा है और इस्तीफा देकर आठवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष एक जुट है. बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं.

हम रोजगार के वादे को पूरा करेंगे

इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा इस लक्ष्य को पाने में. उन्होंने कहा कि 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.

आरसीपी सिंह पर हमने भरोसा किया

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कभी अपने सबसे करीबी रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर भी खुलकर बात की. उन्हें सारी जिम्मेदारी दे दी गई, लेकिन उन्होंने गलत किया. उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी (BJP) को धोखा नहीं दिया. हमारी पार्टी जेडीयू (JDU) के लोग चाहते थे कि हमारी पार्टी अब एनडीए (NDA) से अलग हो जाए.

Jamia Tibbia