नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पटना। नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसी के साथ बिहार में 36 मंत्रियों का कोटा भी पूरा हो गया है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू के एक भी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला।

कौन-कौन बना मंत्री?

  • संजय सरावगी (दरभंगा से बीजेपी विधायक)
  • सुनील कुमार (बिहारशरीफ से बीजेपी विधायक)
  • जीवेश मिश्रा (जाले से बीजेपी विधायक)
  • राजू सिंह (साहेबगंज से बीजेपी विधायक)
  • मोती लाल प्रसाद (रीगा से बीजेपी विधायक)
  • कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर से बीजेपी विधायक)
  • विजय मंडल (सिकटी से बीजेपी विधायक)
इससे पहले, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “आज शाम 4 बजे राज्यपाल राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सहमत हो गए हैं। बीजेपी के कोटे से सात मंत्रियों के शपथ लेंगे। हमारी राज्य इकाई की बैठक 4 मार्च को होगी, जहां हमारी पार्टी के नए अध्यक्ष (बिहार के) का चुनाव किया जाएगा।” 

Jamia Tibbia