निरंकारी वालंटियर्स ने जिला महिला चिकित्सालय में किया फल वितरण

- सहारनपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला जिला चिकित्सालय में फल वितरित करते जाते संत निरंकारी मिशन के वालंटियर्स।
सहारनपुर [24CN]। आजादी अमृत महोत्सव के तहत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में विशेष कार्यक्रम के दौरान अनेक वालंटियर ने फल वितरण में सहयोग प्रदान किया। सहारनपुर ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा के नेतृत्व में फल वितरित किया गया सभी लोगों से देश प्रेम के जज्बे से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।
संत निरंकारी मिशन की ओर से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत फल वितरण किया। इस अवसर पर संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने स्वतंत्रता सेनानियों और जंगे आजादी में की कुर्बानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदुस्तान को आजाद कराने का मकसद यही था कि इस मुल्क में बसने वाले सभी वर्गों और धर्मों के लोगों के साथ बिना भेदभाव एक जैसा बर्ताव किया जाए ताकि सभी खुशहाल जिंदगी असर कर सके और इस मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रख सके। उन्होंने कहा कि देश प्रेम के जज्बे से इस देश की लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए और देश के विकास में हिस्सेदार बनना चाहिए। इस मौके पर मनमोहन कृष्ण जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।