शिविर में निरंकारियों ने किया 106 यूनिट रक्तदान
- सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में संत निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर का दृश्य।
सहारनपुर [24CN] । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते मानवता की सेवा के लिए में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देशानुसार आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं व पुरुषों ने 106 यूनिट रक्तदान कर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को समर्पित किया। रामपुर मनिहारान के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक देवेन्द्र निम ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि हर मानव को जिंदगी में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मिशन मानव सेवा में बहुत सुंदर कार्य मानव को बचाने में कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी क्षेत्रवासी और श्रद्धालु भक्तजन मॉस्क और दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें।
जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने रक्तदानियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी का संदेश रक्त नालियों में नहीं, नाडिय़ों में बहना चाहिए को सार्थक करने के लिए श्रद्धालु भक्तजन इस सेवा में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान का संसार में कोई विकल्प नहीं है और निरंकारी मिशन हमेशा इस में योगदान दे रहा है। निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की शिक्षाओं के अनुसार समाज और विश्व भर में ऐसा सुंदर नजारा देखकर ऐसा लगता है कि दुनिया में मानव की सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक शिविर प्रभारी डा. विदुषी गुप्ता व उनकी टीम द्वारा रक्तदान शिविर में महिलाओं और पुरुषों द्वारा 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर ब्रांच मुखी बलविंदर सिंह ने सेवादल अधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।