निकुंज ने हाई स्कूल में 98.4 फिसदी अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
नकुड [इंद्रेश]। अधिवक्ता ओमप्रकाश सैनी के पुत्र निंकुज सैनी ने सीबीएससी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
क्षेत्र के नसरूल्लागढ निवासी ओमप्रकाश सैनी के पुत्र निंकुज सहारनपुर के सेंटमेरीज एकेडमी मे पढते है। उन्होने हाई स्कूल की परीक्षा 98.4 फिसदी अंको के साथ पास कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निंकुज की इस सफलता पर गांव में परिवार के सभी सदस्य व ग्रामीण खुश है। उनका कहना है कि आने वाले समय में निकंुज मध्यमिक व उच्च शिक्षा में भी क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।