थाने में पढ़ा गया निकाह, कोतवाली प्रभारी ने दूल्हा-दुल्हन को किया विदा
देवबंद: देवबंद वैसे तो पुरी दुनिया मे फतवो के नाम से मशहूर है लेकिन आज पहली बार कोतवाली देवबंद में प्रेमी युगल का निकाह का खुत्बा पढ़ दोनों ने एक दूसरें के साथ जि़ंदगी भर रहने का वायदा लेकर कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने विदा किया।
निकाह में दोनों पक्षों के परिजनों ने भागेदारी की अमुमन निकाह मस्जिद और वैंक्ट हाल में होते हैं। लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसके हाथों में मेहंदी रचे और परिजनों के साथ मिल सखियां विदा करती हैं लेकिन किंही परिस्थितियों के चलते देवबंद कोतवाली में युगल को निकाह के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि निकाह के बाद दोनों पक्ष हंसी खुशी विदा हुए।
नगर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी युवती शम्सुउद्दीन की पुत्री खुशनसीब और जनपद के थाना मिर्जापुर के गांव गंदेवड़ के मोहल्ला पठानपुरा निवासी अब्दुल मलिक में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीच कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि दोनों को एक दूसरें से अलग होने की नौबत आ गई। लेकिन खुशनसीब ने हिम्मत नहीं हारी और उसने पुलिस से संपर्क किया तो कोतवाली प्रभारी ने अब्दुल मलिक और उसके परिजनों को बुलाकर उनसे बातचीत की। बातचीत के बाद दोनों पक्ष निकाह के लिए राजी हो गए। दोनों पक्षों की रज़ामंदी के बाद निकाह के लिए सय्यद अथर हुसैन ने कोतवाली में तहसील के मीटिंग हॉल में परिजनों की मौजूदगी में निकाह पढ़ा। युगल को पति-पत्नी के हकूक बताए।
निकाह के बाद क्या बोली दुल्हन : देखे वीडियो