नवनिवार्चित प्रधान ने गांव हाशिमपुरा की गलियों व धार्मिक स्थलो को कराया सेनेटाईज
- प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइनों का पालन करें क्षेत्रवासी: सत्तार
देवबंद [24CN] : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गुरूवार को देवबंद देहात के नवनिवार्चित प्रधान अब्दुल सत्तार के नेतृत्व में गांव हाशिपुरा की गलियों को सेनेटाईज किया गया।
देवबंद देहात के नवनिवार्चित प्रधान अब्दुल सत्तार ने गुरूवार को गांव हासिमपुरा में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये गांव की गलियों, धार्मिक स्थलो व घरों को सैनेटाईज कराया। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होने कहा कि महामारी को देखते हुऐ अपने आस पास साफ सफाई, मास्क तथा दो गज की दुरी बनाकर रखनी चाहिए ताकि इस बिमारी से अपने आप और दुसरो को बचाया जा सके।
उन्होने कहा कि उनका प्रथम कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले सभी गांव के लोगों को महामारी से बचाना है। इस दौरान साजिद, जीशान, इस्लाम, दाऊद, जाहिद, ऐजाज, मुस्तफा, कुलदीप बिरमपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।