नवनिर्वाचित नगर विधायक ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

नवनिर्वाचित नगर विधायक ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
  • सहारनपुर में कोर्ट रोड पर पाइप लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते नगर विधायक।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजीव गुम्बर ने शपथ लेने के तुरंत बाद आज महानगर में विभिन्न स्थानों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों से शीघ्र ही विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को हो रही परेशानी का निस्तारण हो सके।

नगर विधायक राजीव गुम्बर आज नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को लेकर कोर्ट रोड पहुंचे जहां उन्होंने थाना सदर बाजार के पास डाली जा रही पाइप लाइन के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि काम शुरू हुए लगभग दो माह हो गए हैं परंतु अभी तक आधा कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण एक ओर जहां यातायात जाम है, वहीं दूसरी ओर आसपास के दुकानदारों को भी व्यापार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ठेकेदार को जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न होने पर ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद दिग्विजय सिंह, पार्षद संजय गर्ग, सुनील गुप्ता, अजय खटाना, गौरव गर्ग आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार