नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने हवन पूजन के साथ किया कक्ष प्रवेश

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने हवन पूजन के साथ किया कक्ष प्रवेश
  • देवबंद के खंड विकास कार्यालय परिसर स्थित  ब्लाक प्रमुख कक्ष में हवन पूजन करते भाजपा नेता।

देवबंद [24CN]: ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख बनने के बाद खंड विकास कार्यालय में बने प्रमुख कक्ष को भगवा रंग में रंग दिया गया है।  बुधवार को ब्लाक परिसर में हवन पूजन के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता त्यागी ने अपने कक्ष में प्रवेश किया।

ब्लाक प्रमुख कक्ष में हवन पूजन पंडित कालिका प्रसाद द्वारा संपन्न कराया गया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ममता त्यागी ने कहा कि बिना भेदभाव और पूरी पारदर्शिता के साथ ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए वह पूरी तरह प्रयासरत रहेंगी। हवन पूजन में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, विपिन भारतीय, भाजपा नेता राकेश गांगुली, पवन धीमान, विपिन गर्ग, विकास त्यागी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia