नवनियुक्त प्रांत बलोपासना प्रमुख का किया स्वागत

- सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विभागीय संयोजक कपिल मोहड़ा को मेरठ प्रांत का प्रांत बलोपासना प्रमुख बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। दिल्ली रोड स्थित हरिमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मेरठ प्रांत बलोपासना प्रमुख बनाए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
गौरतलब है कि बजरंग दल के विभागीय संयोजक के पद पर रहकर कपिल मोहड़ा ने जनपद में गौकशी, महिला उत्पीडऩ आदि मामलों को लेकर मन लगाकर काम किया। यही कारण है कि सहारनपुर जनपद में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता इतने सतर्क हैं कि बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई करा देते हैं जिससे कपिल मोहड़ा को आज बजरंग दल का प्रांत बलोपासना प्रमुख बनाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।