नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का किया सपाइयों भव्य स्वागत

नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का किया सपाइयों भव्य स्वागत
  • सहारनपुर में समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी का स्वागत करते कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही डा. अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण कर दलितों की लडाई लडने का काम कर रही है ताकि भाजपा के संविधान समाप्त करने के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी आज यहा अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित अपने स्वागत व सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी व अंबेडकर वादी विचारधारा का लक्ष्य गरीबों, मजदूरों व मजलूमों को न्याय दिलाकर उनका उत्थान कराना है। उन्होंने कहा कि प्रख्यात समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया ने नारा दिया था कि रोटी, कपड़ा सस्ती हो, दवा, पढ़ाई मुफ्त हो।

वहीं डा. अंबेडकर ने संविधान मे मौलिक अधिकारों का समावेश कर दलित व पिछड़ों को सम्मान से जीने का अवसर प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि सपा ही अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी व अंबेडकर की विचारधारा का अनुसरण कर रही है ताकि देश मे असमानता व गैरबराबरी को दूर किया जा सके।

सपा जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी, एससी/एसटी सभा के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक, महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबीं खान ने कहा कि ममता चौधरी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा दलित वर्ग का रुझान सपा की ओर बढ़ेगा। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव कर्म सिंह, व्यापारी नेता नुसरत साबरी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वासिल तोमर ने कहा कि भाजपा के शासन मे दलित, पिछड़ा वर्ग का सर्वाधिक शोषण हो रहा है केवल समाजवादी पार्टी ही दलित व पिछड़ों के हितों की लड़ाई लडऩे का काम रही है।

उन्होंने कहा कि ममता चौधरी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी को उनकी मजबूत पैठ का लाभ मिलेगा। इस दौरान अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सूर्य ऊनाली, राव वजाहत, जमाल साबरी, कवरपाल अहमदपुर, कार्तिक कुमार, चौ. जुमला सिह, फैसल सलमानी, इरशाद सलमानी, राजकुमार बिरला, रूबी कौशिक, सविता पिंकी, प्रवीण गौतम, शुभम मेहरा, रंजीता, सुधा, बबली, रीता आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।