बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कार्यालय पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण
- सहारनपुर में जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते बसपा जिलाध्यक्ष।
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रजनीश बंधु ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य कर पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती के हाथों को मजबूत कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी जोडऩे का काम किया जाएगा। नवनीत जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु आज पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से परिचय वार्ता कर रहे थे। उन्होंने निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानौता को पद मुक्त किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का निर्णय है और उसी के अनुसार या फिर बदला हुआ है।
उन्होंने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो दायित्व सोपा गया है, उसको वह साथियों के साथ हरसंभव पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मायावती के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कभी कमजोर नहीं हुई थी और ना ही कभी कमजोर होगी।
जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को आगे बढऩे का काम किया जाएगा और जिस विश्वास के साथ पार्टी हाईकमान ने उन्हें जिम्मेदारी सोफी है। उसे पर हर संभव खराब उतारने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक मिशन और विचारधारा है। इसके अनुरूप कार्य कर हर वर्ग को पूर्ण वर्ग को सम्मान देते हुए कार्य किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी नफे सिंह, रजनीश उजाला, आसिफ अली, कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार, जीशान अली मौजूद रहे।
