नवनियुक्त सीएमओ व क्षय रोग अधिकारी का किया स्वागत

सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश टीबी कंट्रोल इम्पलाइज एसोसिएश्सन के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम सिंह पुंडीर व जिला क्षय रोग अधिकारी अखिल टंडन का पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। उत्तर प्रदेश टीबी कंट्रोल इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता एम. पी. सिंह चावला के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम सिंह पुंडीर व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अखिल टंडन का पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मान किया।

इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि नवनियुक्त सीएमओ डा. विक्रम सिंह पुंडीर व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अखिल टंडन के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा तथा आम आदमी को समुचित उपचार मिल सकेगा। इस दौरान टीबी विभाग में तैनात चिकित्सा अधिकारी डा. के. पी. श्रीवास्तव, डा. आशीष कुमार, डा. आनंद कुमार, वरिष्ठ टीबी लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, चीफ फार्मेसिस्ट संदीप मौर्य, कार्यालय अधीक्षक अरविंद शर्मा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, जिला टीबी एकाउंटेंट सजनीत सिंह, संजय कुमार, गौरी, अभिषेक, प्रमेंद्र यादव, ओमप्रकाश, रजनीश, सुशील, ब्रजेश, हेमकांत, आमिर, विक्रांत, आशुतोष आदि मौजूद रहे।