नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन ने संभाला अपना कार्यभार

- सहारनपुर में आईआईए के नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन का स्वागत करते उद्यमी।
सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यभार समारोह में निवर्तमान चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना द्वारा नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना को आईआईए सहारनपुर चैप्टर का कार्यभार सौंपा गया। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में नवनियुक्त चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, चैप्टर सचिव अशोक छाबड़ा व कोषाध्यक्ष राही मक्कड़ का उद्यमियों द्वारा फूलों की बड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जबकि योग गुरू पदमश्री भारत भूषण का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रमोद मिगलानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदमश्री भारत भूषण ने कहा कि उद्योग लगाना व उद्योग चलाना सरल नहीं है। इसमें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु इसके बावजूद भी उद्यमी बड़ी हिम्मत के साथ अपना उद्योग चला रहे हैं जो सराहनीय है। महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि एमएसएमई उद्योग भारत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारी सरकार सभी विभागों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात सहारनपुर को मिलने वाली है।
कार्यक्रम को नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सडाना, मंडलीय चेयर पर्सन सुषमा बजाज व मंडलीय सचिव गौरव चोपड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान प्रकाश चंद गोयल गंगोह, फजले इलाही, अब्दुल माजिद, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महासचिव सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, जिलाध्यक्ष शीतल टंडन, कामधेनु काम्पलेक्स के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, महासचिव अतिश गुप्ता, देहरादून औद्योगिक क्षेत्र ऋषभ अग्रवाल, कुलदीप धमीजा, पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोहित घई समेत भारी संख्या में व्यापारी व उद्यमी मौजूद रहे।