नवागंतुक सीएमओ संजीव मांगलिक ने संभाला कार्यभार

नवागंतुक सीएमओ संजीव मांगलिक ने संभाला कार्यभार
  • सहारनपुर में नवागत सीएमओ का स्वागत करते चिकित्सक व कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN] । नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने आज सहारनपुर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व यूपी पब्लिक मेडिकल हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित होकर आए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव कुमार ने सभी मिनिस्ट्रिीयल कर्मचारियों का परिचय कराया।

इस दौरान नवागंतुक सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि सभी लोग समयबद्ध तरीके से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करें। वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हमारे स्वास्थ्य विभाग का दायित्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से शासन की मंशा के अनुरूप कोविड मरीजों का उपचार व जांच में प्राथमिकता से काम करें ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर समय की पाबंदी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। जिलाध्यक्ष देवकुमार ने सीएमओ को आश्वासन दिलाया कि जनपद सहारनपुर के समस्त वर्गों के अधिकारी व कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर इस वैश्विक महामारी में उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे।

इस दौरान कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विक्रम सिंह पुंडीर, डा. संजय यादव, डा. नवदीप गुप्ता, एसीएमओ डा. गीताराम, एसीएमओ डा. धर्मवीर सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी राशिद खान, एसोसिएशन की जिला महामंत्री रूबी ममता नायर, एफ. बी. रिचर्ड, रविंद्र कुमार, पारस चौधरी, फरहत अली, दीपमाला शर्मा आदि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत किया।