न्यूजीलैंड ने पूर्व खिलाड़ी को बनाया सेलेक्शन मैनेजर, ले लिया ये बड़ा फैसला

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी गेविन लार्सन को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया सेलेक्शन मैनेजर बनाया गया है। वह सैम वेल्स की जगह लेंगे। लार्सन अब न्यूजीलैंड की सीनियर टीम, न्यूजीलैंड-ए टीम और न्यूजीलैंड इलेवन टीमों के सेलेक्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें उनका साथ न्यूजीलैंड के हेड कोच सैम वेल्स देंगे।
गेविन लार्सन ने कही ये बात
गेविन लार्सन ने कहा कि मैं न्यूजीलैंड की टीम के लिए न्यूजलैंड की टीम के साथ वापस जुड़कर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस देश के क्रिकेट के प्रति बहुत ही ज्यादा जुनूनी हूं। बड़े स्तर पर योगदान देने का एक और मौका मिलना वाकई रोमांचक है। इस नई शुरुआत बहुत ही रोमांचित हैं। उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड की सफलता में अपना योगदान दे पाउंगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं 100 से ज्यादा वनडे मैच
गेविन लार्सन न्यूजीलैंड की टीम के लिए पहले क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 1990 में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मैच साल 1999 में खेला था। इस दौरान उन्होंने 121 वनडे मैचों में कुल 113 विकेट चटकाए और 629 रन भी बनाए। इसके अलावा 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट में उन्होंने 1994 में डेब्यू किया था और आखिरी मैच 1996 में खेला था। उनके पास अनुभव है, जो न्यूजीलैंड की टीम के काम आ सकता है। उन्होंंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी और बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे।
गेविन लार्सन के पास है अपार अनुभव
खिलाड़ी के अलावा गेविन लार्सन वेलिंगटन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका भी निभा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप हुआ था, तब लार्सन क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर थे। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के लिए सेलेक्शन मैनेजर रह चुके हैं। उन्होंने 2015 से 2023 तक यह भूमिका निभाई थी।
न्यूजीलैंड के हाई परफॉर्मेंस कोच डेरिल गिब्सन ने कहा कि अब रॉब वॉल्टर और गेविन लार्सन दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। दोनों को आपसी समझ के साथ काम करना होगा। दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता है। एक अच्छी टीम चुनने के लिए लार्सन के पास अनुभव और कौशल दोनों हैं।