सतगुरू महाविद्यालय मे हवन के साथ नये शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ

नकुड 21 जुलाई इंद्रेश। नगर मे सतगुरू डिग्री कालेज मे यज्ञ हवन के साथ नये शिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को टाबर रोड पर स्थित सतगुरू डिग्री कालेज के प्रांगण मे नये शिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता पवन सिंह ने कहा कि विद्यालय बच्चो के भविष्य को तरासने का काम करते है। इस मौके पर प्रवीण शर्मा व संजय चैधरी सढोली ने कहा कि नये शिक्षण सत्र मे बच्चो को शिक्षा के नये आयाम मिले। इसके लिये विद्यालय प्रबंधन काम करेगा। ऐसी आशा की जानी चाहिए।
कार्यक्रम में अंकित नामदेव , रामपाल, राकेश शर्मा, आलोक जैन, प्राचार्य ऋषभ गुप्ता, डा0 अनिद्ध राणा, डा0 महेश धीमान, डा0 प्रदीप कुमार, महेश पंवार, सदंीप सैनी, शिवकुमार सिंह कनक शर्मा, आदि ने विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय का स्टाफ पूरी लगन के साथ बच्चो को शिक्षा देने का काम करेगा। इससे पूर्व विद्यालय मे हवन किया गया।