दिल्ली-शामली के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, रेल मंत्री आज दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली-शामली के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, रेल मंत्री आज दिखाएंगे हरी झंडी

दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने दिल्ली-शामली के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 16 अक्तूबर से यह ट्रेन नियमित तौर पर चलेगी।

11 सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन (51917/51918) दिल्ली जंक्शन-शामली-दिल्ली जंक्शन ट्रेन दिल्ली शाहदरा, गोकुलपुर सबोली हॉल्ट, नौली, खेकड़ा, बागपत रोड, बड़ौत, कासिमपुर खेड़ी व कांदला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

मंगलवार को ट्रेन संख्या 04031 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व धर्मेंद्र प्रधान हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। बुधवार से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन संख्या 51917 दिल्ली जंक्शन-शामली सुबह 8:40 बजे चलेगी व पूर्वाह्न 11:50 बजे शामली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 51918 शामली-दिल्ली जंक्शन दोपहर 2 बजे चलेगी व शाम 5:10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली-आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।


विडियों समाचार