जयंत चौधरी RLD के नए अध्यक्ष, 26 को प्रस्तावित किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का किया एलान

जयंत चौधरी RLD के नए अध्यक्ष, 26 को प्रस्तावित किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का किया एलान
जयंत चौधरी
  • राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सभी नेता बैठक में वर्चुअली हुए। इन सभी ने पार्टी अध्यक्ष को लेकर अपनी-अपनी राय दी।

लखनऊ । चौधरी अजित सिंह के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल को नया मुखिया मिल गया। पार्टी के 34 सदस्यों ने वर्चुअल बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पुत्र स्वर्गीय अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

जयंत चौधरी के मंगलवार को पार्टी की वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने निर्वाचित होते ही अपने तेवर दिए और 26 को प्रस्तावित किसानों के आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन देने का एलान कर दिया। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में पहले स्व.चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पार्टी के सभी 34 सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े। राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सभी नेता बैठक में वर्चुअली हुए। इन सभी ने पार्टी अध्यक्ष को लेकर अपनी-अपनी राय दी। 11 बजे से शुरु हुई इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी सभी 34 सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अपनी राय दी।

चौधरी अजित सिंह ने 1999 में राष्ट्रीय लोकदल का गठन किया था। वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इस समय पार्टी में उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के अलावा आठ राष्ट्रीय महासचिव, 14 सचिव, तीन प्रवक्ता और 11 कार्यकारिणी सदस्यों समेत 37 पदाधिकारी हैं। 15 साल के अपने राजनीतिक जीवन में जयंत पिता के बिना पहली बार कोई बैठक की।

राष्ट्रीय लोकदल मुखिया अजित सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को संगठन की कमान विधिवत सौंपा जाना तय था। कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक सामान्य ढंग से करने के हालात नहीं थे, ऐसे में रालोद की ओर वर्चुअल बैठक आहूत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी गई है। आयोग से हरी झंडी मिलने पर 25 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जयंत की ताजपोशी की गई।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि जयंत चौधरी के पार्टी की कमान संभाल लेने के बाद सूबे में राष्ट्रीय लोकदल नए कलेवर में दिखेगी। पंचायत चुनाव में पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसका लाभ हमारी पार्टी को 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

राष्ट्रीय लोकदल के नेता सुनील रोहटा ने कहा कि जयंत चौधरी के पार्टी की कमान संभाल लेने के बाद पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह तथा पूर्व पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के विचारों को तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेगी। किसानों की सच्ची हितैषी राष्ट्रीय लोकदल के मजबूत होने से किसानों को बड़ा बल मिलेगा। वह अपनी बात किसी भी मंच पर आसानी से रख सकेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विरासत और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह की किसानों की सियासत आज से जयंत चौधरी के हाथ में है। बिना किसी सांसद-विधायक की पार्टी को मजबूती से खड़ा करना जयंत के लिए बड़ी चुनौती है। दादा और पिता की तरह किसानों की राजनीति समझने वाले जयंत को किसान आंदोलन के बाद शुरू लड़ाई को जारी रखना होगा।

राष्ट्रीय टीम का विस्तार भी संभव : जयंत चौधरी के संगठन की कमान संभालने के बाद रालोद की राष्ट्रीय टीम का विस्तार भी शीघ्र ही संभव है। चौधरी अजित सिंह के जाने के बाद जयंत चौधरी की पहली बड़ी परीक्षा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में होगी। उनको पहली बार प्रतिनिधित्वहीन हुई पार्टी को फिर से मुख्य मुकाबले में लाना है। सामाजिक समीकरणों को चुनावी नजरिए से साधने के लिए जयंत को कार्यकारिणी को संवारना होगा। इसके साथ ही प्रदेश व क्षेत्रीय कमेटी व प्रकोष्ठों को कसा जाएगा।

चौधरी अजित सिंह का निधन के बाद उनके पुत्र व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया। इसी क्रम में उन्होंने चौधरी साहब के अंतिम संस्कार से लेकर बीते दिन तेहरवीं का कार्यक्रम भी केवल पारिवारिक सदस्यों के साथ पूर्ण कराया। मंगलवार को जंयत चौधरी ने फेसबुक पेज से हवन व पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराकर समर्थकों को अपने-अपने घरों तक सीमित रखा।


विडियों समाचार