नए कृषि कानूनों से भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा किसान – चौधरी मुजफ्फर अली

नए कृषि कानूनों से भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा किसान – चौधरी मुजफ्फर अली
  •  कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। केंद्र सरकार ने काले कृषि कानून लाकर किसानों की कमर तोडऩे का काम किया है। आगामी चुनाव में किसान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा।

देवबंद [24CN] :शनिवार को अंबेहटा शेखां गांव में हुई किसान चैपाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चै. मुजफ्फर अली ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों से कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचेगा जबकि किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को हमेशा सम्मान देने का काम किया जबकि वर्तमान सरकार में किसानों का उत्पीडऩ जारी है। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी लड़ाई खुलकर लड़ रही है। कहा कि किसान हित में केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए। विधानसभा प्रभारी इंदौर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी, नगराध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी व दीपक कुमार आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर अब्दुल कादिर त्यागी, रीता चक्रवर्ती, रेखा शर्मा, शुएब गौड, नदीम त्यागी व हरवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे