नेपाल ने की चीन जैसी हरकत, 100 रुपये की नई करेंसी में भारत के 3 क्षेत्रों को दिखाया अपने देश का हिस्सा

नेपाल ने की चीन जैसी हरकत, 100 रुपये की नई करेंसी में भारत के 3 क्षेत्रों को दिखाया अपने देश का हिस्सा

काठमांडू: नेपाल ने भारत से फिर पंगा ले लिया है। नेपाल ने इस बार बिलकुल चीन जैसी हरकत की है। उसने अपने 100 रुपये की नई करेंसी पर भारत के 3 क्षेत्रों को अपना दिखाकर नया विवाद पैदा कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच फिर से संबंधों में बड़ा तनाव आने की आशंका है। बता दें कि नेपाल के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को 100 रुपये का नया नोट जारी किया, जिसमें देश का संशोधित राजनीतिक मानचित्र छपा है।

भारत के इन क्षेत्रों पर नेपाल ने किया अपना दावा

100 रुपये की करेंसी में छपे इस मानचित्र में नेपाल ने विवादित कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा क्षेत्रों को अपने देश के हिस्से के रूप में दिखाया है। भारत ने इस कदम को “एकतरफा” और “कृत्रिम क्षेत्रीय विस्तार” करार दिया है। नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) द्वारा जारी इस नए नोट पर पूर्व गवर्नर डॉ. महाप्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर हैं तथा जारी करने की तिथि विक्रम संवत 2081 (2024 ईस्वी) अंकित है। तत्कालीन प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार ने मई 2020 में संसद से संविधान संशोधन पारित कर कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने क्षेत्र में शामिल करते हुए नए मानचित्र को आधिकारिक मान्यता दी थी। उसी संशोधित मानचित्र को अब 100 रुपये के नोट पर छापा गया है।

पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की करतूत

इसे पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की करतूतों का नतीजा बताया जा रहा है, जिन्हें हाल ही में जेन-जी के आंदोलन में अपदस्थ कर दिया गया था। एनआरबी के प्रवक्ता गुणाकर भट्ट ने स्पष्ट किया कि नेपाल के बैंक नोटों में सिर्फ 100 रुपये के नोट पर ही देश का मानचित्र छपा होता है। 5, 10, 20, 50, 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर कोई मानचित्र नहीं होता। उन्होंने कहा, “पुराने 100 रुपये के नोट में भी यही मानचित्र था; अब केवल उसे सरकार के नवीनतम निर्णय के अनुरूप अपडेट किया गया है।”

भारत ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

भारत ने नेपाल की इस हरकत पर बहुत ही कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भारत ने दोहराया है कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके अभिन्न अंग हैं और नेपाल का यह कदम तथ्यात्मक रूप से गलत तथा स्वीकार्य नहीं है। नेपाल की सीमा पांच भारतीय राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड- से 1,850 किलोमीटर से अधिक लंबाई में लगती है। दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र को लेकर लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है।


Leave a Reply