सिरसका में राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही बन सकती है बडे बबाल का कारण

सिरसका में राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही बन सकती है बडे बबाल का कारण
फोटो विवादित जमीन का मुआयना करते राजस्व व पुलिस अधिकारी

चर्मशोधन की जमीन पर प्रधान के बारात घर बनाने के प्रस्ताव पर बारह दिन बाद भी नहंी लगी लेखपाल व कानूनगो की रिर्पोट

जमीन पर पांच दिन पूर्व बिना अनुमति अंबेडकर की प्रतिमा लगाने से हो गया था तनाव, गांव मे अभी भी तैनात है पुलिस

नकुड 28 अक्टुबर इंद्रेश। राजस्व विभाग के अधिकारियो की लापरवाही सिरसका मे किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती है। ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन को लेकर गावं एक सप्ताह से तनाव की स्थिति है। गांव मे शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिये अभी भी गांव मे पुलिस बल तैनात है।

ग्राम प्रधान पिंकी बोद्ध व प्रधान प्रति जसमेरसिंह बोध ने बताया कि गांव में चर्मशोधन व खाद के गडढों की कुछ जमीन पडी है। गावं के ही कुछ लोग इस बेशकिमती जमीन पर नजरे गडाये बैठे थे। ग्राम प्रधान जनहित के मददेनजर 17 अक्टुबर को इस जमीन पर बारात घर बनाने का प्रस्ताव पारित करके तहसील को भेजे दिया। प्ररतु 22 अक्टुबर तक भी हलका लेखपाल व कानूनगो ने इस प्रस्ताव पर अपनी रिर्पोट नंही लगायी। इसकी जानकारी जैसे ही अनुसुचित जाति के ही दुसरे पक्ष को लगी उन्होंने रात मे ही इस जमीन पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी। जिससे गांव मे तनाव उत्पन्न हो गया।

ग्राम प्रधान का कहना है कि रात मे उन्होंने गांव मे ग्रामीणो को एकत्रित कर इस घटना पर एतराज जताया। पंरतु दुसरा पक्ष नंही माना। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गयी। साथ ही बिना अनुमति लगायी गयी प्रतिमा को हटाने की मांग की। स्थानीय पुलिस ने प्रतिमा लगाने वाले पक्ष को समझाने का प्रयास किया। पंरतु ज बवह नंही माना तो पुलिस ने प्रतिमा हटवादी।

प्रधानपति जसमेर सिंह बोध का कहना है कि गांव मे इतना बबाल होने के बाद भी हलका लेखपाल व कानूनगांे ने ग्राम सभा के प्रस्ताव पर अपनी रिर्पोट नंही लगायी । जिससे यह प्रस्ताव अभी तक तहसील की मंजूरी के लिये फाईलो मे धूल खा रहा है। हांलाकि कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं । पंरतु राजस्व विभाग अभी भी कार्रवाई करने के मूड मे नही है। जिससे गंाव मे अभी भी तनाव की स्थिति है। ग्राम प्रधान ने गांव मे बारात घर के लिये तहसील को भेजा गया प्रस्ताव तुरंत पास कराने की मांग की है।


विडियों समाचार