मनरेगा के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं: मुख्य विकास अधिकारी
सहारनपुर [24CN]। : मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने विकासखण्ड बलियाखेडी के ग्राम कपासी में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य संतोष जनक नहीं पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय पर तकनीकी सहायकों को बुलाकर वृहद प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। ग्राम सचिव द्वारा ग्राम में कराये जा रहे कार्यो में कोई रूचि नहीं लेने पर सम्बन्धित अधिकारी को ग्राम सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्व नियुमानुसार कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए।
श्री विजय कुमार आज विकासखण्ड बलियाखेडी में एकल ग्रामीण पाईप पेयजल योजना, मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे रहे कार्यो की सत्यापन और ग्राम में बनाये गये पचंायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। उन्होने मौके पर कार्य के अभिलेखों की जांच की तो एस्टीमेट में कार्य का नाम गलत अंकित पाया गया। मौके पर कार्य एस्टीमेट के अनुसार कुछ ओर दिखाया गया है। तकनीकी सहायक को मनेरगा कार्य की कोई जानकारी नहीं थी। ग्राम में बनाये गये पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी गुणवत्तापरक नहीं पाया गया। सामुदायिक शौचालय की छत पर सीलन तथा पंचायत भवन की दीवार पर दरार पायी गयी। पंचायत भवन पर वाइट वाॅस का कार्य भी संतोष जनक नहीं मिलने पर ग्राम सचिव से पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और पूछे गये प्रश्नों के सम्बन्ध में अनभिज्ञता व्यक्त की गयी। खण्ड विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम कपासी में राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल योजना के कार्य की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक पायी गयी। परियोजना में अभी विद्युत कनेक्शन का कार्य नहीं हुआ है। मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया गया कि परियोजना के जो भी कार्य अपूर्ण रह गये है, उन समस्त कार्यों को नियमानुसार पूर्ण कर दिया जाये। ग्राम में विद्युत कनेक्शन उपरान्त सडक की मरम्मत का कार्य सही ढ़ग से कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने ग्राम कपासी में ग्रामवासियों के साथ खुली बैठक की और ग्रामवासियों को शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी।
