NEET SS 2023: आज है नीट एसएस परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 9 और 10 सितंबर को होगा एग्जाम
एजुकेशन। NEET SS 2023 Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) सुपर स्पेशलिटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, एनबीईएमएस (National Board of Examinations in Medical Sciences, NBEMS) आज, 16 अगस्त, 2023 को नीट एसएस के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नीट एसएस परीक्षा का आयोजन सितंबर में 9 और 10, 2023 को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी। वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। नीट एसएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र फॉर्म भर सकते हैं।
NEET SS Registration 2023: नीट एसएस परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नीट एसएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद फिर, उन्हें NEET SS 2023 टैब का चयन करना होगा। अब नीट एसएस पेज पर जाने के बाद, उम्मीदवारों को “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करना होगा। अब ऑनलाइन आवेदन करें, फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब फॉर्म का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
4 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
नीट एसएस एडमिट कार्ड 2023 4 सितंबर, 2023 को जारी होने वाला है। एनबीई ने अपने जारी शेड्यूल में यह भी बताया है कि एसएस 2023 परिणाम 30 सितंबर, 2023 तक जारी कर दिए जाएंगे। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) सुपर स्पेशलिटी परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।