नीरज कुमार राष्ट्रीय लोकदल के नकुड विधानसभा प्रभारी नियुक्त हुए
नकुड [इंद्रेश]। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष ने नीरज कुमार को नकुड विधानसभाक्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय लोकदल के एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसमेर सिंह बौध ने बताया कि नानौता मे जिलाध्यक्ष शाहजमा खान के निवास पर आयोजित बैठक मे नीरज चैधरी को नियुक्ति पत्र सोंपा। इसके साथ ही रामपुर मनिहारान विधासभा क्षेत्र मे प्रियांशु, व देवबंद विधानसभा क्षेत्र मे बिलाल राणा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गगोह मे अजेंद्र चैधरी, बेहट में इमरान चैधरी को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष शाहजमा खान ने कहा कि विधानसभा प्रभारी नियुक्त होने से जनपद मे पार्टी मजबूत होगी। साथ ही इससे राष्टरीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चैधरी के हाथ मजबूत होगे। एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसमेर चैधरी ने कहा कि विधानसभा प्रभारी एक वोट दस युथ के फामूर्ले पर काम करेंगे। जिससे आने वाले समय मे जनपद मे पार्टी संगठन मजबूत होगा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को घर-घर पहुचाने में मदद मिलेगी। नकुड विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज कुमार ने अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष चौ. योगेद्र सिंह जी का आभार जताया कहा कि वे प्रार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिये काम करेंगे।
इस मौके पर जिला महासचिव मंगेश गौतम, सागर, सिद्धार्थ, सुशील कुमार, रजत कुमार, सविंद्र प्रधान, आशु कुमार, रोहित कुमार, अमत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, जसवीर, सुंदर कुमार, शीशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
