Neena Gupta Birthday: ’60वें बर्थडे पर आप मुझे कंडोलेंस भी दे सकते हैं’- नीना की इस बात से सदमे में आए फैंस

Neena Gupta Birthday: ’60वें बर्थडे पर आप मुझे कंडोलेंस भी दे सकते हैं’- नीना की इस बात से सदमे में आए फैंस

नई दिल्ली। नीना गुप्ता ने रविवार को अपना 60वां बर्थडे मनाया। इस दौरान मसाबा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीना गुप्ता बड़े मजेदार अंदाज में जवाब देती नजर आईं। फैंस भी काफी खुश दिखाई दिए और कई सेलेब्स ने भी नीना गुप्ता को उनके इस स्पेशल डे की शुभकामनाएं दीं।

नीना गुप्ता ने मनाया 60वां बर्थडे

मसाबा ने अपनी मां के 60वें जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।उन्होंने शुरुआत में पूछा “आज आपका जन्मदिन है,”, “हां, यह मेरा जन्मदिन है! मेरे जन्मदिन के लिए इस उपहार के लिए धन्यवाद,” नीना गुप्ता ने प्रिंटेड व्हाइट जैकेट की ओर इशारा करते हुए कहा, जिसे वह पहने हुए थीं।

मसाबा ने भेजा गिफ्ट

जब मसाबा ने पूछा, ”आपके जन्मदिन पर क्या विचार हैं?” नीना ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे लगता है कि 60 साल के बाद जब बर्थडे आता है जैसे आज मेरा बर्थडे है… तो लोग हैप्पी बर्थडे के जगह कंडोलेंस देनी चाहिए क्योंकि अभी उम्र कम होती जा रही है… मतलब… जीने की उमर! तो ऐसे मुझे कोई खुशी ये कोई सेलिब्रेशन का कोई चक्कर नहीं है।”

एक्ट्रेस की बात सुन चकराए फैंस

नीना ने फिर विशेष दिन के लिए अपनी प्लानिंग बताई, “घर में बैठी हूं, एसी रूम में और फैमिली के साथ अच्छा खाना बनाउंगी पसंद का और खाऊंगी बस इतना ही” मसाबा ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह नीना जी का जन्मदिन है – हर कोई हैप्पी बर्थडे कह सकता है और कृपया उन्हें एसी रूम और आलू पनीर के लिए शुभकामनाएं भेजें।”

पूछा ये सवाल

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कई लोगों ने नीना गुप्ता को कमेंट बॉक्स में मैसेज भेजे। कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला ने कहा, “हैप्पी बर्थडे, लेजेंड। आप हर दिन प्रेरित करती हैं और सच कहूं तो, आप जैसा कोई नहीं है और ना हो सकता है।” कोरियोग्राफर गीता कपूर ने कहा, “हैप्पी बर्थडे नीना जी!!! आपके लम्बे और स्वस्थ जीवन की कामना!!!”


विडियों समाचार