शहीद उधमसिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने की जरूरत
- सहारनपुर में शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN]। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अमर शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्थानीय हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर ने कहा कि शहीद शिरोमणि उधमसिंह ने 31 जुलाई 1940 में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान किया था। उन्होंने कहा कि आज के दिन 1940 में उन्हें माइकल ओ डायर की हत्या के आरोप में फांसी दी गई थी। शहीद उधमसिंह का नाम देश की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज था। उन्होंने समाज के प्रति बहुत संघर्ष किया। जिला मंत्री ने कहा कि उधमसिंह का संघर्ष समाज के प्रति बहुत ही साहसपूर्ण रहा। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि देश को भ्रष्टाचार व तानाशाही से मुक्त कराया जा सके। कार्यक्रम में पन्नालाल बोध, सुमेर चंद, राजबीरी, रवि कुमार, ईसम सिंह, सुभाष गौतम, विजय पाल सिंह आदि मौजूद रहे।