यातायात के नियमों का पालन करने की जरूरत: ताड़ा
- सहारनपुर में सैंट मैरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते एसएसपी।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने और अपने परिजनों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा आज यहां चिलकाना रोड स्थित सैंट मैरी स्कूल में यातायात माह के दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या आपराधिक घटनाओं में होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए सभी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में स्कूल की चेयरमैन सुषमा बजाज, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।