दिल्ली में 38 दलों के साथ NDA की बैठक जारी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक

दिल्ली में 38 दलों के साथ NDA की बैठक जारी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुई हैं. इसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, चिराग पावसान, एलजेपी (रामविलास) की पार्टी हिस्सा ले रही हैं.

नई दिल्ली: देश की सियासत के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. एक ही दिन दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई हैं. एक ओर बेंगलुरु में 26 संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. विपक्ष को जवाब देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) भी तैयार हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक हो रही है. दिल्ली के अशोका होटल में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुई हैं. इसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, चिराग पावसान, एलजेपी (रामविलास) उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल , जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम  मोर्चा हम और पवन कल्याण की जन सेना भी इस बैठक में मौजूद है.