बिहार: न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने में जुटा NDA, 5 साल के लिए बन रहा है प्रोग्राम

बिहार: न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने में जुटा NDA, 5 साल के लिए बन रहा है प्रोग्राम

पटना : बिहार में एनडीए (NDA) गठबंधन ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनको पूरा करने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. चुनाव के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU), बीजेपी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने एनडीए के बैनर के तले चुनाव लड़ा था मगर सभी ने अपना अलग अलग घोषणापत्र जारी किया था.

अब सरकार गठन के बाद चुनावी वादे को पूरा करने के लिए सभी दल मिलकर अगले 5 साल के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की शुरुआत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक,  चारों राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र में जो महत्वपूर्ण वादे किए थे उन सभी को एक साथ इकट्ठा किया जा रहा है और इसे न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा.

जनता दल यूनाइटेड ने चुनावी घोषणा पत्र में जहां ‘सात निश्चय पार्ट-2’ का ऐलान किया था जिसमें हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, वहीं बीजेपी ने 19 लाख रोजगार सृजन के अवसर और प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त में कोविड-19 के वैक्सीन का वादा किया था.

सूत्रों के मुताबिक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम में जहां मुख्य कार्यक्रम जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के होंगे वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा किए गए वादों को भी जगह मिलेगी.


विडियों समाचार