‘NDA के पास बहुमत है’, जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले किरेन रिजिजू

‘NDA के पास बहुमत है’, जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले किरेन रिजिजू
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के फैसले पर अब राजनीतिक गहमागहमी भी शुरू हो गई है।संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि बहुमत एनडीए के पास है। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।

जयराम रमेश ने लगाए थे आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए किरेन रिजिजू पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘दोनों सदन सरकार नहीं चलाना चाहती है। कल संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने खुद कहा था कि जब तक आप लोकसभा में अडानी का मु्द्दा उठाते रहेंगे, हम राज्यसभा को चलने नहीं देंगे।’

जयराम रमेश ने कहा, ‘मैंने पहली बार देखा कि इस तरह का बयान संसदीय कार्य मंत्री की तरफ से सभापति के सामने दिया गया। राज्यसभा में विपक्ष को नजरअंदाज किया जाता है।’ जयराम रमेश ने कहा कि सरकार घबराई हुई है।


विडियों समाचार