एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर-258 में टैंट पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित

एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर-258 में टैंट पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित
  • सहारनपुर में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी प्रदान करते सैन्य अधिकारी।

रामपुर मनिहारान। गोचर कृषि इंटर कॉलेज, रामपुर मनिहारान में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर-258 के सातवें दिन की शुरुआत दौड़ और पीटी परेड के साथ हुई। यह शिविर एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अधीन मेरठ ग्रुप की 83 उत्तर प्रदेश एनसीसी वाहिनी, सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल नविंदर सिंह मान, सेना मेडल के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। शिविर के दौरान थल सैनिक कैंप हेतु एनसीसी कैडेटों का चयन पूरा कर लिया गया।

कैम्प कमांडेंट कर्नल एन.एस. मान ने चयनित कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे थल सैनिक-2 कैंप में चयन के लिए सभी कैडेटों को निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तनय कोटियाल ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान कैडेटों को अनुशासित जीवन शैली, सामूहिक सहयोग, खान-पान और दिनचर्या के विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक शिक्षा दी जा रही है।

इस अवसर पर कैप्टन राजेश यादव ने कैडेटों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। 26 यूपी एनसीसी वाहिनी की लेफ्टिनेंट मुक्ता शर्मा ने बालिका कैडेटों को एनसीसी प्रमाणपत्र के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं में मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। हवलदार जसबीर सिंह ने 22 राइफल की कार्यप्रणाली समझाई, जबकि हवलदार गोविंद थापा ने मैप रीडिंग, जीपीएस और कंपास चलाने का प्रशिक्षण दिया।

शिविर के सफल संचालन में कैम्प एडजुटेंट मेजर गया प्रसाद, कैप्टन राजेश कुमार, लेफ्टिनेंट आशीष कुमार, तृतीय अधिकारी विनय चंद, ट्रेनिंग जेसीओ यू. बहादुर आले, सूबेदार विकास राणा, नछत्तर सिंह, हवलदार सोहन लाल, नरेंद्र कुमार, गोविंद थापा सहित अन्य पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ और विद्यालय प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Jamia Tibbia