एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पीएस जांघू ने कैंप का किया निरीक्षण

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पीएस जांघू ने कैंप का किया निरीक्षण
  • सहारनपुर में गंगोह स्थित एचआर इंटर कालेज में आयोजित शिविर का दृश्य।

सहारनपुर। गंगोह के एच आर इंटर कॉलेज में जारी 86यू पी बटालियन एन सीसी के 10 दिवसीय विशेष शिविर के आठवें दिन आज मेरठ एन सीसी ग्रुप  कमांडर ब्रिगेडियर पी. एस. जांघू (सेना मेडल)ने कैंप का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स से प्रशिक्षण आदि की जानकारी प्राप्त की और कैंप की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुमार गौरव ने ग्रुप कमांडर को बताया कि कैंप के दौरान न सिर्फ कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई वरन उन्हें ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया तथा आरडीसी परेड के लिए भी विशेष रूप से कैडेट्स को तैयार किया गया। विशेष कैंप अधिकारी कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव ने ग्रुप कमांडर का स्वागत किया। कैंप एडजुडेंट कैप्टन गौरव मिश्रा ने आरडीसी की तैयारी कर रहे कैडेट्स द्वारा की जा रही तैयारियों से ग्रुप कमांडर को परिचित कराया।

लेफ्टिनेंट आकाश जैन लेफ्टिनेंट संदीप मगाने कैडेट्स को आज फायरिंग का अभ्यास कराया। बटालियन के सूबेदार मेजर नीरज चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कल कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर के विशिष्ट नागरिकों के साथ एनसीसी के बड़े अधिकारी भी प्रतिभागी करेंगे।आज के कार्यक्रम में सूबेदार संजय भट्ट, सूबेदार गुरनाम सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह, हवलदार जगसीर सिंह, हवलदार जगदीश सिंह, सुहेल अहमद, नवीन गुप्ता, परविंदर चैधरी उपस्थित रहे।