एनसीसी कैडेटों ने निकाली प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रैली

एनसीसी कैडेटों ने निकाली प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक रैली
  • सहारनपुर में जागरूकता रैली निकालते एनसीसी कैडेट्स।

सहारनपुर।  83 यूपी वाहिनी एनसीसी के चल रहे शिविर में कैडेट ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करने को रैली निकाली और सडक़ पर पहले प्लास्टिक को एकत्रित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

कमान अधिकारी कैंप कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल के नेतृत्व में  आयोजित हो रहे एनसीसी वार्षिक शिविर के नौवें दिन आज एनसीसी कैडेट्स की विभिन्न बटालियन के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से रशाकशी, 200 मीटर दौड़ 400 मी और 800 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धा कैप्टन राजेश कुमार सूबेदार यूपी आले हवलदार मनोज थापा की देखरेख में आयोजित की गई।

लेफ्टिनेंट डॉ. मनीष कुमार जायसवाल कैडेट्स को प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में बताया व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान व भविष्य में इसके दुष्प्रभाव के बारे में  को जानकारी दी। चीफ ऑफिसर कैंप जनसंपर्क अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त जागरूकता के लिए एक रैली आयोजित की जो विकासखंड क्षेत्र के आसपास लोगों को जागरुक करने के साथ साथ पड़ी प्लास्टिक को एकत्र किया गया, रैली विद्यालय प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तनय कोठियाल, सूबेदार मेजर सारदुल सिंह, कैप्टन उषा रानी सिंह, जीसीआईं शालू पंवार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर मोहित कुमार, अविनाश गौतम, अमजद अली, सूबेदार विकास राणा, नायब सूबेदार विनोद रावत, नायब सूबेदार नक्षत्र सिंह, बीएचएम तरविंदर सिंह मान, व कैंप हेड क्लर्क सुशील कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार व एकाउंट क्लर्क प्रदीप कुमार द्वारा प्रतियोगिता में चयनित कैडेट्स की सूची वह कैंप का लेखा-जोखा तैयार किया गया अन्य सिविल कर्मचारियों द्वारा कैंप के सफलता पूर्ण संचालन में सहयोग किया गया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *