आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
  • सहारनपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष शपथ लेते एनसीसी कैडेट्स।

सहारनपुर [24CN] । 86यूपी बटालियन, 26 यूपी बटालियन व 83 यूपी बटालियन के संयुक्त नेतृत्व में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संयुक्त रूप से गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।

स्थानीय गांधी पार्क में मेजर जनरल राकेश राणा व गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा के निर्देशन तथा 83 यूपी बटालियन के कार्यकारी कमान अधिकारी ले. कर्नल चंचल सिंह कपकोटि के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 83, 86 व 26यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने साफ-सफाई की।

जीएनजी इंटर कालेज की कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक, आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल की कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, बीएचएस इंटर कालेज की मानवी यादव ने गांधी के जीवन दर्शन पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कैडेट्स ने महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने तथा सर्वप्रथम अपने घर, पासपड़ोस, अपने गांव-शहर व देश को स्वच्छ रखने की शपथ ली। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर संजीव वालिया ने कहा कि एनसीसी राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो देशसेवा व राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है।

सहारनपुर में भी एनसीसी कैडेट्स समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को राष्ट्रहित में प्रेरित करने का काम करते रहते हैं। कार्यक्रम को कार्यकारी कमान अधिकारी ले. कर्नल चंचल सिंह कपकोटि, मेजर सुधीर कुमार व बृजेश पुंडीर ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कैप्टन राजेश कुमार ने किया। इस दौरान चीफ ऑफिसर विनोद शर्मा, ले. मनीष जायसवाल, मेजर सुच्चासिंह, सूबेदार मेजर मोहिंद्र सिंह, नायब सूबेदार शिवचरण, विजय निकम, बीएचएम राजेंद्र कुमार, संजय कुमार, जितन राणा, हवलदार राकेश कुमार, आशीष, सीटीओ अमित चौधरी, मंजुला गुम्बर सहित कैडेट पुनीत, संयम, मोहित, चिराग, शिवम, अभय, शौर्य त्यागी, सिमरन, भूमिका, श्रेया गाबा, विनायक, आर्यन आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार