एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

- सहारनपुर में स्वच्छता अभियान चलाते एनसीसी कैडेट्स।
सहारनपुर [24CN] । 83यूपी बटालियन एनसीसी की एसएएम इंटर कालेज इकाई द्वारा फ्लोगिंग कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 83यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज एसएएम इंटर कालेज की इकाई के एनसीसी कैडेट्स ने कमान अधिकारी कर्नल ए. के. शर्मा के निर्देशन व एसोसिएट्स एनसीसी अधिकारी बृजेश पुंडीर के नेतृत्व में फ्लोगिंग कार्यक्रम चलाया गया जिसमें विद्यालय प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में कैडेट्स ने घूम-घूमकर कूड़ा-कचरा बीनकर उसे कैसे अलग करें, यह जानकारी लोगों को दी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि जो कूड़ा दोबारा रि-साइकिल करके प्रयोग करने लायक हो, उसे अलग करें तथा जो उपयोगरहित है, उसे अलग करें। प्रधानाचार्य मनोज कुमार काकरान ने कैडेट्स का उत्साहवद्र्धन करने के लिए उन्हें लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सह प्रभारी रामवीर सिंह, नवीन गुलाटी, संजय शर्मा, सुबोध पुंडीर, मुनीष गुप्ता, मनीष राठी, कैडेट्स संयम, विनायक, सौरभ, अभिषेक, सागर, मुकुल, आदित्य, रजत, संयम शर्मा आदि मौजूद रहे।